शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। गांव की ही एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को बैरिया पुलिस ने शनिवार की देर रात मठ योगेंद्र गिरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। युवती को परिजनों को सौंपने के बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को चालान न्यायालय कर दिया।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस टीम गस्त में जा रही थी, तभी एक युवक एक युवती को लेकर कहीं जा रहा था। पुलिस को शक होने पर उन्हें रोककर पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि युवती उसकी बहन है। इसे लेकर इलाज कराने जा रहा हूं। शक होने पर दोनों को थाने लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ पर पता चला कि युवक युवती को बहला-फुसलाकर कहीं भगा कर ले जा रहा था।
परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी युवक को युवती के परिजनों की तहरीर पर धारा 363, 366 आईपीसी का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम सूरज पासवान पुत्र धनजी पासवान है।
0 Comments