To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

रात भर चला सर्च ऑपरेशन, नहीं मिले गंगा में डूबे MBBS के 3 छात्र ; लापता छात्रों में एक बलिया का भी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान के दौरान MBBS थर्ड ईयर के 5 छात्र डूब गए, जिनमें 2 छात्रों को बाहर निकाल लिया गया। वहीं, तीन छात्र लापता हैं। बाहर निकाले गए दोनों छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर है। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं, MBBS के 3 छात्रों का अब तक पता नहीं चल सका है। SDRF की टीम रात में ही पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। रात भर टीम छात्रों की तलाश में जुटी रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर डटे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र राजस्थान के भरतपुर निवासी 23 वर्षीय अंकुश, गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय प्रमोद यादव, हाथरस निवासी 22 वर्षीय नवीन सेंगर, बलिया निवासी 24 वर्षीय पवन यादव तथा जौनपुर निवासी 26 वर्षीय जय मौर्य महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने कछला घाट पर पहुंचे थे। पांचों छात्र कासगंज की ओर एकांत स्थान पर स्नान कर रहे थे। वहां गहराई ज्यादा है। 

स्नान करने के दौरान अचानक सभी छात्र डूबने लगे। उनके चीखने-चिल्लाने पर आस-पास स्नान कर रहे लोगों की उन पर नजर पड़ी। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोर रिजवान और मोंटी ने बमुश्किल अंकुश और प्रमोद यादव को बचा लिया, लेकिन तीन छात्र गंगा की धारा में बह गए। प्रमोद यादव को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है, जबकि अंकुश बिल्कुल ठीक है। उधर, हादसे की सूचना पर डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कछला गंगा घाट पर पहुंच गए। उनके निर्देश पर गोताखोर लापता छात्रों की तलाश में जुटे है।

Post a Comment

0 Comments