बलिया। जिलाधिकारी बलिया के स्वीकृत आदेश के क्रम में जनपद में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, मदरसा, सीबीएसई व आईसीएसई इत्यादि बोर्ड से संचालित सभी विद्यालय अब सुबह 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक संचालित होंगे।
इसकी जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बता दें कि शीतलहर के दौरान जिलाधिकारी के आदेश पर स्कूलों के निर्धारित समय सुबह 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे को परिवर्तित होकर सुबह 10 : 00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे हो गया था, लेकिन मौसम के साथ ही स्कूल खुलने का निर्धारित समय (सुबह 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक) प्रभावी हो गया है।
0 Comments