बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरायभारती गांव से सटे नरसिंग थान नहर के समीप शनिवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल सूरज गुप्ता (23) को रेफर कर दिया। रविवार की सुबह मऊ में इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर निवासी सूरज गुप्ता (23) पुत्र नंदु गुप्ता, अमित मौर्या (24) और अजय चौहान (22) एक ही बाइक से अपने गांव नसीरपुर लौट रहे थे। अभी वे नरसिंग थान नहर के समीप पहुंचे थे, तभी सामने से गिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सूरज की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था। दो बहनों से बड़ा सूरज इकलौता पुत्र था। इकलौते पुत्र की मौत से मां संगीता और छोटी बहनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।
0 Comments