बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र में शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी ढाले के समीप एनएच-31 रोड पार करते समय एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
ब्यासी निवासिनी चंद्रावती देवी (68) पत्नी स्व. मदन यादव अपने घर से डेरे पर जा रही थी। चंद्रावती सड़क पार कर रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। इससे चंद्रावती की मौके पर ही मौत हो गई। दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का आवश्यक पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 Comments