लखनऊ। यूपी के सीतापुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सड़क हादसे में एक ही परिवार की मौत की सूचना जैसे ही उनके गांव पहुंचा, कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महोली कोतवाली क्षेत्र के ढकिया गांव निवासी सोनेश्री (65) का मायका पीतमपुर गांव में है। सोनेश्री के भाई के पोते का अन्न्नप्राशन सोमवार को था। वहां, आयोजित दावत में शामिल होने के लिए सोनेश्री अपनी भतीजी राजेश्वरी (30) और बहन के पुत्र धर्मेंद्र (25) निवासी पिपरावां के साथ बाइक से सोमवार की देर शाम पीतमपुर जा रही थी। महोली-हरगांव मार्ग पर सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मारकर पलट गयी।
टक्कर लगते ही सोनेश्री, राजेश्वरी व धर्मेंद्र उछलकर सड़क और खंती में जा गिरे।हादसे में धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनेश्री और राजेश्वरी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गंभीरावस्था में अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पीतमपुर से अधिकांश रिश्तेदार अस्पताल और घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। जिसको भी घटना का पता चला, वह सन्न रह गया।
0 Comments