रसडा, बलिया। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अखनपुरा गांव स्थित पेट्रोलपंप के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में खिरौली गांव निवासी साईकिल सवार उमेश यादव (33) पुत्र गिरिजाशंकर यादव की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि उमेश यादव रसड़ा से बाजार कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उक्त पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया और मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होते परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। सभी का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया।
0 Comments