To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

राधाकृष्ण एकेडमी अखार बलिया : सीनियर छात्रों के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह, सीएमडी ने कुछ यूं दी शुभकामनाएं

बलिया। विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी है... है ये आशा, पूरी हो तुम्हारी हर अभिलाषा...। कुछ ऐसा ही भाव बुधवार को अखार स्थित राधाकृष्ण एकेडमी में दिखा। मौका था स्कूल के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की विदाई समारोह का। 

सीनियर छात्रों को भावपूर्ण विदाई देते हुए बच्चों ने विविध कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जो सभी को भावविभोर कर दिया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं, स्वागत गीत के साथ कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। 

12वीं के विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यालय में बिताए हर पल का वर्णन, अपने चरित्र निर्माण, भाषा कौशल, शीर्ष पर रहने की उपलब्धियों का संपूर्ण श्रेय विद्यालय परिवार को दिया। वहीं, विद्यालय के शिक्षक विवेक सिंह ने अपने भावपूर्ण सम्बोधन में कहा कि विदाई समारोह को दु:ख नहीं, अपितु खुशी के रूप में मनाना चाहिए। 

आप अच्छे नागरिक बनें, इस तरह भविष्य में आगे बढ़ने की शिक्षा दी। शिक्षक मनीष पाण्डेय ने बच्चों के साथ बिताए हुए पलों को याद किया। बताया कि व्यक्ति परिश्रम से किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है। शिक्षक अमित गुप्ता एवं अखंड प्रताप सिंह ने भी छात्रों के साथ बिताए समय और व्यवहार को सम्यक प्रकार से याद किया।

संस्था के सीएमडी आदित्य मिश्र ने 12वीं की छात्रा साक्षी सिंह और सुलक्षना पाल को पुरस्कृत किया। कहा कि आप सभी बच्चों का कार्य व अध्ययन सराहनीय रहा है। खुला गगन आपका स्वागत कर रहा है। नि:संदेह सफलता आपके कदम चूमेगी। उत्कृष्ट दोस्तों का सुझाव भी आपके लिए हितकर होगा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मिश्रित गीतों द्वारा दोस्तों के साथ बिताए समय को स्मरण किया।

चेयरपर्सन अनिता मिश्रा ने हेड गर्ल जिया सिंह और डायरेक्टर अद्वित मिश्र ने हेड ब्वाय सौरभ पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सिटी ब्रांच की उप प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय ने शिवम गिरी और आदित्य गुप्ता को पुरस्कार प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नेहा सिंह ने भी प्रियांशु, ब्रिशु को पुरस्कृत किया। कोऑर्डिनेटर रोहित श्रीवास्तव एवं शालिनी पाठक ने छात्रों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती अनीता मिश्रा, निदेशक अद्वित मिश्र, प्रधानाचार्या नेहा सिंह, उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय, शिक्षक चंद्रप्रकाश मिश्र सहित समस्त शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर्स ने सबका आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments