समारोह में नेशनल प्राइम अवार्ड 2019 से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता जयराम अनुरागी ने कहा कि असनवार गांव निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता के कोषाध्यक्ष चुने जाने पर हम सभी को असीम खुशी है। आशा है कि आप क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन को उत्तरोत्तर विकास के पथ पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे और इसी तरह अपने गांव का नाम रोशन करते रहेेंगे।
कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी अधिवक्ता बंधुओं ने उन्हें प्रदान की है, उसे बखूबी निर्वहन करेंगे। अधिवक्ता हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे। गांव के लोगों को भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने के साथ ही लोगों के हर दुःख-सुख में आगे रहेंगे। श्री गुप्त ने युवाओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने के कई टिप्स दिये। कहा कि हमें अपने सोच को हमेशा ऊंचा रखने की जरूरत है।
सम्मान समारोह में अजीत राजभर प्रधान प्रतिनिधि असनवार, धन्नजय सिंह बिसेन, गौरीशंकर राजभर प्रधान कुकुरहां, पंकज महाजन, सुनील कुमार बेदी, ओम प्रकाश वर्मा, ओमकार वर्मा, झूलन कन्नौजिया, जयराम वर्मा, शिवशंकर राजभर, पंकज राजभर, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, रमाशंकर राम, जितेन्द्र राम, शिवनारायण राजभर, संजय वर्मा, चन्दन कुशवाहा, सचिन कुमार वर्मा गोलू, रोहित कुमार, हरिशंकर राम, शिवानन्द राजभर इत्यादि लोग शामिल रहे।
0 Comments