हरदोई। सुपुर्दगी के तीसरे दिन गायब पूजा का शव खेत में पड़ा मिला था। मामले में तहरीर पर पुलिस ने उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि जांच-पड़ताल में मामला ऑनर किलिंग का निकला। इसका खुलासा करते हुए अरवल पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से किशोरी के चाचा समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
5 फरवरी को अरवल थाने के दक्षिणी पुरवा मजरा बानामऊ निवासी कलेक्टर की 17 वर्षीय पुत्री पूजा का शव गांव के बाहर सरसों के खेत में पड़ा हुआ था। उसकी दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया था। मामले में बताया गया था कि पूजा का गांव के कमलेश पुत्र राम औतार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 14 जनवरी को कमलेश पूजा को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 22 जनवरी को पूजा को बरामद कर लिया और जांच-पड़ताल के बाद 30 जनवरी को उसे उसके घर वालों को सुपुर्द कर दिया था।
घर वालों के सुपुर्द में किए जाने के तीसरे दिन 1 फरवरी को पूजा फिर गायब हो गई। उसके बाद 5 फरवरी की शाम को उसका शव बरामद किया गया था। मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर कमलेश, उसके भाई नंदराम, कृष्ण कुमार और गोलू के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले के खुलासे के लिए जुट गई। अरवल पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ सारे मामले की गहराई से पड़ताल की। कुछ समझने के बाद पुलिस ने पूजा के फूफा अनुपम को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की तो सारी बात सामने आ गई।
0 Comments