To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में एनकाउंटर : गोली लगने से एक बदमाश घायल, तीन फरार


रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने जबाबी कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। गोली से घायल गिरफ्तार बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके कब्जे से चोरी की स्कार्पियो, 01 देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने दी।

Encounter in Ballia : मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, घायल अभियुक्त ने खोले कई राज

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा पारसनाथ सिंह मय फोर्स व उनि बांक बहादुर सिंह मय फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मिढ्ढा पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच, मुखबिर से सूचना मिली की 31 जनवरी 2023 को हनुमानगंज से चोरी स्कार्पियो से कुछ अज्ञात व्यक्ति बसन्तपुर होते हुए बेरूबारी जाने वाले है। सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी बेरूआरबारी उप निरीक्षक राम सिंह मय फोर्स व चौकी प्रभारी हनुमानगंज उनि जयप्रकाश सिंह मय फोर्स को अवगत कराते हुए दतिबड़ पुलिया के पास पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

शिवपुर के रास्ते आ रही एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम को लक्ष्य कर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन घेराबन्दी करते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा आत्मरक्षार्थ अपनी पिस्टल से एक फायर किया गया, जो 01 अपराधी के पैर में लगा। गोली लगने से घायल अपराधी वहीं पर गिर गया। पुलिस के मुताबिक घायल अभियुक्त ने अपना नाम संतोष कुमार पुत्र सूर्यदेव (निवासी दीघा फतेहपुर, थाना बलीगांव, जिला वैशाली, बिहार) बताया। इसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व 01 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। भागे हुये अपराधी का नाम मोनू शाह (ग्राम खैरा, थाना पूशा जनपद समस्तीपुर बिहार), सुमन महतो (ग्राम बथुआ थाना पूशा जनपद समस्तीपुर बिहार) व निजाम बताया है।

घायल बदमाश ने स्कार्पियो के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि 31 जनवरी 2023 को हम सभी लोगों ने मिलकर हनुमानगंज के पास से एक स्कार्पियों गाड़ी, जिसका नम्बर यूपी 53 सीएस 8093 है। इससे पहले हम लोगों ने सिकन्दरपुर से दो स्कार्पियो तथा सुखपुरा थाना क्षेत्र से दो स्कार्पियो व बैरिया थाना क्षेत्र से एक स्कार्पियो तथा थाना खेजुरी क्षेत्र से एक स्कार्पियो चोरी किया था। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह, उनि बांक बहादुर सिंह चौकी प्रभारी बसन्तपुर थाना सुखपुरा, उनि राम सिंह यादव चौकी प्रभारी बेरुआऱबारी थाना सुखपुरा, उनि जयप्रकाश चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सुखपुरा, का. विनय, आशोक, कैलाश नाथ, राजन गौड़, धीरेन्द्र कुमार व कुन्दन कुमार शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments