To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

Pinnacle Techno School Ballia : अनेक शुभकामनाओं के साथ छात्रों को दी गई नम आंखों से विदाई

बलिया। शहर के भृगुआश्रम स्थित पिनैकल टेक्नो स्कूल (Pinnacle Techno School Ballia) में उत्सव सा माहौल था। सभी बच्चे और अध्यापक रविवार होने के बावजूद प्रसन्नता और उत्साह के साथ स्कूल पहुंच गये थे, लेकिन सबके मन में उदासी का भाव था। अवसर था कक्षा 12 के छात्रों के विदाई का। कक्षा 11 और अन्य जूनियर छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जाने वाले छात्रों का तिलक लगाकर और फूल देकर स्वागत किया गया।

परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। मिस फेयरवेल का खिताब अनुष्का श्रीवास्तव और मिस्टर फेयरवेल का खिताब आशीष तिवारी को मिला। इस अवसर पर छात्रों ने गीत, संगीत व नृत्य के साथ अन्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

छात्र छात्राओं के साथ साथ अध्यापकों ने भी बढ़-चढ़कर विदाई समारोह में हिस्सा लिया। केक काटकर और गिफ्ट देकर छात्रों को विदा किया। संस्था में 5 साल बिताने के बाद बिछड़ने का दर्द छात्र-छात्राओं की अभिव्यक्तियों में स्पष्ट रूप से नजर आया। अपने पूर्व के अनुभव और स्मृतियों को साझा करते हुए छात्र-छात्राएं काफी भावुक हो गए। संस्था के डायरेक्टर प्रवीण पांडे और गितेश पांडे ने छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए अनेकानेक शुभकामनाएं दी। साथ ही चुनौतियों के प्रति आगाह भी किया आगाह भी किया। इस अवसर पर सौरव सिंह, मोहन सिंह, सलोनी गुप्ता और नीतीशा गुप्ता ने भी अपने भाव व्यक्त किए।

Post a Comment

0 Comments