To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

खुशी की रफ्तार में बिखरी खुशियां : सड़क हादसे में दूल्हे और उसके पिता समेत 5 की दर्दनाक मौत


लखनऊ। हरदोई जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पचदेवरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में दूल्हा, उसके पिता, बहनोई, भांजे और वाहन चालक की मौत से खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। मामला हरपालपुर थाने के कुड़हा गांव से जुड़ा है। 

गांव के ओमवीर के पुत्र देवेश की शादी शाहजहांपुर ज़िले के कांट थाने के अभायन गांव में तय हुई थी। 17 फरवरी को देवेश दूल्हा बना और कर सारी रस्में पूरी की गई। उसके बाद गाजे-बाजे के साथ शाम को बारात रवाना हुई। दूल्हा बने देवेश के साथ उसके पिता ओमवीर, बहनोई विपनेश, भांजा रुद्र, रिश्तेदार अंकित, राजेश और जगतपाल बोलेरो गाड़ी पर सवार हो कर रवाना हुए। 

पचदेवरा थाने के दरियाबाद के पास दूल्हे की बोलेरो गन्ना लदी ट्राली से टकराकर नहर में जा गिरी। हादसे में दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर, बहनोई विपनेश, भांजा रुद्र और ड्राइवर सुमित की मौत हो गई। इधर, कुड़हा गांव नई-नवेली दुल्हन के लिए पलक-पावड़े बिछा कर बैठा हुआ था। उसी बीच हादसे की खबर ने समूचे गांव को झकझोर कर रख दिया। उधर बारात के लिए खुशी से झूम रहे अभायन के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा। बारात के साथ झूमती खुशी की रफ्तार से खुशियां तार-तार हो गई, इसका किसी को इल्म भी नहीं था।

टूटा गमों का पहाड़

हरपालपुर थाना क्षेत्र के कूल्हा गांव में बरात विदा होने के बाद महिलाएं घर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही थीं। हर कोई खुश था, इसी बीच रात करीब 9 बजे यह मनहूस सूचना पहुंची, जिसे सुन पूरे परिवार के लोगों पर गम का पहाड़ टूट दिया। 

Post a Comment

0 Comments