To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : राधाकृष्ण एकेडमी में Ozgreen पर्यावरण जागरूकता अभियान, ऑस्ट्रेलिया से पहुंची environmentlist Sue Lenoxx


बलिया। राधाकृष्ण एकेडमी अखार में Ozgreen पर्यावरण जागरूकता अभियान के Ballia Chapter का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि ऑस्ट्रेलिया से पहुंची ओजग्रीन की सह-संस्थापक और सह-सीईओ तथा सेंटर फॉर सोशल इंपैक्ट एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य Sue Lenoxx ma'am (environmentlist), Sam Sir व दीप्तेश पाण्डेय सर का स्वागत तिलक एवं माल्यार्पण के साथ विद्यालय परिवार ने किया। 

Sue ma'am ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि पर्यावरण जीवन का वह फव्वारा है, जो सभी जीवन रूपों और उनके परिवेश से बना है। यह हमारी वृद्धि और विकास को निर्धारित और निर्देशित करता है। इस दौरान ग्यारहवीं के छात्रों ने पर्यावरण से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रस्तुत की, जिसको आस्ट्रेलिया से आई टीम ने खूब सराहा। वहीं, बच्चों द्वारा पूछे गए पर्यावरण से संबंधित प्रश्नों का उत्तर Sui ma'am ने बड़ी सलीके से दिया। 


विद्यालय के सीएमडी आदित्य मिश्र, डायरेक्टर आकांक्षा मिश्रा, डायरेक्टर अद्वित मिश्र, प्रधानाचार्या नेहा सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।जागरूकता अभियान के दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय, कोऑर्डिनेटर रोहित श्रीवास्तव, शालिनी पाठक समेत विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक मनीष पाण्डेय ने सभी का आभार प्रकट किया।




Post a Comment

0 Comments