बलिया। भाजपा नेता व पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की गोली मारकर की गयी हत्या में शामिल दो और अभियुक्तों को रसड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में एक अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार पिता-पुत्र को चालान न्यायालय कर दिया।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी साक्ष्यों में दो और अभियुक्तों के शामिल होने की जानकारी हुई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं. एक हनुमान मंदिर के पास अभियुक्त सौरभ उपाध्याय पुत्र देवेन्द्र उपाध्याय (निवासी पंडितपुरा असनवार थाना गड़वार) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस को आलोक सिंह के खेत से बरामद किया गया। वहीं, अभियुक्त देवेन्द्र उपाध्याय पुत्र स्व. विजय शंकर उपाध्याय (निवासी ग्राम पंडितपुरा असनवार थाना गड़वार) को मन्दा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त सौरभ ने बताया कि पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा का हमारे परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था, जिससे मेरे पिता व घर के सभी लोग बहुत परेशान रहते थे। मैने अपने पिता जी के कहने पर अपने दोस्त आलोक सिंह के साथ मिलकर 16 फरवरी को ग्रामसभा नत्थोपुर संवरा लोहटा मार्ग पर सुरेश वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी थी ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह, उनि अमरजीत यादव, हितेश सिंह व अजय कुमार यादव, एचसी भैया लाल, कां. बेचन यादव, आशीष यादव, उदय बीर चन्द्र, आशीष यादव, महिला कां. पूजा पाण्डेय व सुषमा यादव शामिल रही।
0 Comments