To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बेटी के ससुर से मां को हुआ प्यार : समधी संग मिलकर रेती पति का गला, ऐसे खुला राज

कुशीनगर। अपनी बेटी के ससुर (समधी) के प्रेम में अंधी महिला अपने पति का ही कत्ल कर दी। उसके कारनामे से लोग हैरान हैं। मामला तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मछरिया बसंत भारती गांव के नौगावां टोला का है। तुर्कपट्टी थाने में सीओ ने सोमवार को घटना का पर्दाफाश किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।

13 फरवरी को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खिरियां गांव के निकट गन्ने के खेत में एक व्यक्ति शव मिला था, जिसका गला रेता गया था। शव की पहचान मछरिया बसंत भारती गांव के नौगावां टोला निवासी मुन्ना मद्धेशिया (50) पुत्र हरि मद्धेशिया के रूप में हुई थी। मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की, लेकिन खुलासा होते ही सबने दांतों तले अंगुली दबा ली।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुन्ना मद्धेशिया चार साल पूर्व ओमान कमाने चला गया। इधर, उसकी पत्नी की बड़ी बेटी के ससुर के साथ नजदीकियां बढ़ गईं। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। चार साल बाद मुन्ना गांव लौटा तो उनके प्यार में रोड़ा बनने लगा। इस पर पत्नी ने समधी के साथ मिलकर मुन्ना की हत्या की योजना बनाई। 13 फरवरी की सुबह मुन्ना तुर्कपट्टी से घर जा रहा था तो क्षेत्र के खिरियां में उसके सिर पर बांस के डंडे से वार करने के बाद उसे गन्ने के खेत में ले जाकर गला रेत दिया गया।

पुलिस ने समधी हौसला प्रसाद तथा मृतक की पत्नी रेखा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा, एक चाकू और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनों के खिलाफ षडयंत्र और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में एसएचओ तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह, साइबर सेल प्रभारी एसआई मनोज कुमार पंत सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

...और हो गया प्यार

मुन्ना मद्धेशिया ने छह साल पहले अपनी बेटी की शादी बिहार के गोपालगंज जनपद के कटेया थाना क्षेत्र के हड़हड़वा निवासी हौसला प्रसाद गुप्ता के लड़के से की थी। इसके दो साल बाद मुन्ना ओमान कमाने के लिए चला गया। इसी बीच उनका समधी हौसला गुप्ता उनके घर आने लगा। मुन्ना की पत्नी की समधी के साथ नजदीकियां बढ़ी, जो प्यार में तब्दील हो गयी।  

समधी से बात करने के लिए रखी थी अलग मोबाइल फोन

मुन्ना की पत्नी दो मोबाइल फोन रखी थी। उनमें से एक से वह केवल समधी से बात करती थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित कई रिश्तेदारों की कॉल डिटेल निकलवाई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच एक नंबर ऐसा मिला, जिस पर केवल एक ही जगह फोन किया गया था। वह नंबर मुन्ना की पत्नी का था, जो अलग से रखी थी।

Post a Comment

0 Comments