बलिया। रसड़ा नगर से सटे अखनपुरा स्थित एक निजी चिकित्सालय में रविवार को प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रसड़ा-गाजीपुर मार्ग पर अखनपुरा के सामने चक्का जाम कर दिया। लोग चिकित्सकों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि रम्भा देवी (25) पत्नी संजय निवासी नराक्ष को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार को रसड़ा नगर के श्रीनाथ बाबा रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां नार्मल प्रसव से उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। तत्पश्चात चिकित्सक ने उन्हें घर भेज दिया। रविवार की सुबह रम्भा की तबीयत अचानक खराब होने पर परिजन उसे पुन: श्री रोशन शाह बाबा के समीप स्थित चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सक ने स्थिति को बिगड़ते देख अखनपुरा स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गया।
वहां कुछ समय तक इलाज के बाद उसे एम्बलुेंस से मऊ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रम्भा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिलाये जाने पर लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।
0 Comments