बलिया। लखनऊ में 20 फरवरी को आयोजित विशाल शिक्षा मित्र महासम्मेलन की सफलता के लिए शिक्षामित्रों ने ताकत झोंक दी है। इसी क्रम बेलहरी ब्लाक के समस्त शिक्षा मित्रों ने ब्लाक अध्यक्ष मंजूर हुसैन, संरक्षक बृज किशोर पाठक, प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के संगठन मंत्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक कर रणनीति तैयार की। समस्त शिक्षा मित्रों ने लखनऊ में आयोजित विशाल शिक्षामित्र महासम्मेलन में शामिल होने पर चर्चा की। बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज सिंह भी शामिल हुए।
ब्लाक अध्यक्ष मंजूर हुसैन ने समस्त शिक्षामित्रों से लखनऊ में 20 फरवरी को होने वाले महासम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया। कहा कि अपने हक और स्वाभिमान के लिए हम सभी को एकजुट रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जितेन्द्र ओझा, रजनीश प्रसाद, कुंवर पप्पू सिंह, अवधेश सिंह, पिंकी उपाध्याय, रेखा सिंह, रमेश चौबे, राजेन्द्र प्रसाद, हरेन्द्र राम, अमित कुमार पाण्डेय, दिलीप सिंह, दीपीका ओझा, जाहीर अंसारी, संतोष प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, गुड़िया देवी, राज कुमार, मनीष कुमार, सुमन देवी, सरिता देवी, राज कुमार राम, मनोज रावत, बिरेन्द्र चौधरी, अजय कुमार मौजूद रहे। अध्यक्षता रमेश चौबे व संचालन बेलहरी ब्लॉक संरक्षक जितेन्द्र ओझा ने किया।
0 Comments