सिकंदरपुर, बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के बीराभाटी गांव में फांसी का फंदा बनाकर एक नवविवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। नवविवाहिता की आत्महत्या से परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार प्रांत के सिवान जिला के गुठनी थाना क्षेत्र के योगिया डिह निवासी लवली सिंह (25) पुत्री रामदास सिंह सिंह की शादी बीराभाटी निवासी सतीश सिंह पुत्र रामाशंकर के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार तीन दिसंबर 2022 को सम्पन्न हुई थी। शादी के एक पखवारे बाद पेशे से इंजीनियर सतीश सिंह राउरकेला (उड़ीसा) चला गया। जबकि लवली अपने ससुर, सास, देवर और ननद के साथ बीराभाटी में रह रही थी।
गुरुवार को सतीश की मां और बहन एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। घर पर सतीश के पिता रमाशंकर सिंह और छोटा भाई मोनू ही थे। देर शाम लवली मौका पाकर अपने कमरे में पंखे के हुक से साड़ी को फंदा बनाकर लटक गई। काफी देर तक बहू की आहट न मिलने पर परिजन इधर उधर तलाश करना शुरू किए तो लवली को उसके कमरे में पंखे के हुक से लटका पाया। यह देख परिजन आवक रह गए। घटना से लवली के पिता समेत पुलिस को अवगत कराया। इस संबंध में एसएचओ पकड़ी शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
0 Comments