रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। गाजीपुर-बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। इसकी लंबाई 134 किलोमीटर है। ये एक्सप्रेस-वे गाजीपुर और बलिया जिले को कवर करेगा। उसके बाद बलिया के मांझी घाट पर आकर खत्म हो जाएगा। इस घाट के बाद से बिहार शुरू हो जाता है। ऐसे में इस एक्सप्रेस के के माध्यम से बिहार के लोगों को भी दिल्ली और लखनऊ आने-जाने में आसानी होगी।
बलिया। गाजीपुर-बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। इसकी लंबाई 134 किलोमीटर है। ये एक्सप्रेस-वे गाजीपुर और बलिया जिले को कवर करेगा। उसके बाद बलिया के मांझी घाट पर आकर खत्म हो जाएगा। इस घाट के बाद से बिहार शुरू हो जाता है। ऐसे में इस एक्सप्रेस के के माध्यम से बिहार के लोगों को भी दिल्ली और लखनऊ आने-जाने में आसानी होगी।
चितबड़ा गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बादा किया कि 2024 के आखिरी तक यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी हो जायेगी। मेरे विभाग ने 2014 से 2023 तक यूपी में 80 हजार करोड़ रुपए की लागत से 5 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है। मैं कभी झूठ नहीं बोलता। आज यहां जो भी वादा कर रहा हूं वो निभाऊंगा। कहा कि यूपी के विकास के लिए मैं 27 हजार करोड़ रुपए की लागत से कुछ ग्रीनफील्ड हाईवे भी बना रहा हूं।
यूपी की तस्वीर बदल रही है। विकास हमेशा रोड से ही होकर जाता है। अभी बलिया से पटना जाने में आपको 4 घंटे लगते हैं। ये हाईवे जब बन जाएगा, तब आप 1 घंटे में पटना पहुंच जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 5320 करोड़ की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे से बलिया से लखनऊ, दिल्ली और बिहार जाना आसान हो जाएगा। 2024 तक ये एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो सकता है। ये एक्सप्रेस-वे फोरलेन बनाया जाएगा।
0 Comments