To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : सर्विस जॉइनिंग के बाद पहली बार घर लौटा पत्रकार का जेई बेटा, मां ने उतारी आरती

नगरा, बलिया। नगरा कस्बे के युवक का रेलवे में जेई के पद पर नियुक्ति होने से परिजनों में हर्ष व्याप्त हैं। शुभचिन्तकों ने मिष्ठान खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की है। नौकरी जॉइनिंग के बाद पहली बार घर आने पर पिता सहित अन्य परिजनों ने माल्यार्पण किया, जबकि मां ने आरती उतार कर अपने लाडले का स्वागत किया।

नगर पंचायत नगरा कस्बे के पंचफेड़वा निवासी पत्रकार देवनारायण प्रजापति उर्फ देवा भाई का पुत्र राहुल कुमार बचपन से ही पढ़ने में होनहार था। पैतृक गांव से शिशु मन्दिर मे मिडिल तक व जनता इण्टर कालेज से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट करने के बाद राहुल गोरखपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त की। इसके बाद राहुल ने आरआरबी में जेई के पद के लिए आवेदन किया तथा पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। राहुल को रेलवे ने गोरखपुर जोन में जेई के पद पर तैनाती दी है। राहुल के इस सफलता पर परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। दो भाईयों मे छोटे भाई रोहित भी सिविल डिप्लोमा के पश्चात बीटेक हैं। 

पहली बार घर आने पर पिता देव नारायण प्रजापति, माता रम्भा देवी, भाई रोहित कुमार सहित अन्य परिजनों ने जोरदार स्वागत किया। राहुल ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठोर मेहनत बहुत जरूरी है। शिक्षा ग्रहण करने एवं सरकारी सेवा में जाने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत व माता पिता भाई के सानिध्य मे रहकर मोबाइल का प्रयोग शिक्षा के लिए करना चाहिए  प्रसन्नता व्यक्त करने वालो मे प्रेम प्रकाश पाण्डेय, प्रह्लाद सिंह, डा बजरंगी सिंह, राधेश्याम सिंह, प्रमुख निर्भय प्रकाश, अरविन्द सिंह, अशोक गुप्ता, जक्शन सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, राजू सोनी, प्रमोद पाठक, बिमला देवी, अशोक सिंह, गुड्डू प्रजापति, शैलेन्द्र प्रजापति, रबिन्द्र, श्रीकिसुन, मुबारक अली, तेजू कुरैशी आदि रहे.

Post a Comment

0 Comments