बलिया। 25 फरवरी को आयोजित कमिश्नर की बैठक से पहले जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का निरीक्षण तथा सुपरविजन शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, डायट मॅटर्स, एसआरजी व एआरपी को 23 फरवरी तक लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का निरीक्षण तथा सुपरविजन शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया है। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि सम्बंधित इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरते।
0 Comments