बलिया। नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर खेमपुर मोड़ के पास शनिवार को सड़क हादसे में घायल चिकित्सक की मौत वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बता दें कि बीते शनिवार को एक ब्रेजा कार असंतुलित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई थी। इससे कार में बैठे चिकित्सक श्रीकांत यादव (50) गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें पीएचसी नगरा से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। परिजन उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गये, जहां उनके ब्रेन का ऑपरेशन किया गया। उपचार के दौरान सोमवार की रात उनकी मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
चटाईपार थाना मधुबन निवासी श्रीकांत यादव नगरा में बच्चों के डाक्टर थे। वे नगरा में ही मकान बनवा कर सपरिवार रहते थे। घटना के दिन वे तुर्तीपार सरयू तट पर किसी परिचित के अंत्येष्टि में शामिल होकर अपनी ब्रेजा कार से नगरा लौट रहे थे। खेमपुर मोड के समीप कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गयी। टक्कर से पोल टूट कर कार के अगले हिस्से पर गिर गया था। इससे चालक के बगल में बैठे चिकित्सक बुरी तरह घायल हो गये थे।
0 Comments