हापुड़। सिंभावली के फरीदपुर गांव में शादी से पहले दूल्हे के घर के बाहर पोस्टर चस्पा कर बारात को श्मशान बनाने की धमकी देने वाला कोई और नहीं, दूल्हे का चचेरा भाई ही निकला। आरोपी सेना में जवान है, जिसकी तैनाती जम्मू के ऊधमपुर में है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर में शादी से पहले दूल्हे के घर के बाहर धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में खुलासा हुआ है। घर के बाहर धमकी भरा पोस्टर चस्पा कर बरात को श्मशान बनाने की धमकी देने वाला दूल्हे का चचेरा भाई ही था। आपसी पारिवारिक रंजिश के चलते उसने ऐसा कृत्य किया।
बता दे कि फरीदपुर निवासी युवक का रिश्ता गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से तय हुआ था। 16 फरवरी को बरात जानी है। कुछ दिन पहले ही बाइक सवार गांव फरीदपुर दूल्हे के घर के बाहर पहुंचे थे।इन लोगों ने दूल्हे के घर के अंदर ज्वलनशील पदार्थ की बोतल फेंककर फायरिंग कर दी। घर के बाहर एक पोस्टर चस्पा कर दिया, जिसमें लिखा गया कि वह दुल्हन का आशिक है। दूल्हा बरात लेकर गांव आया तो बरात को श्मशान बना देगा। घटना के बाद पूरा परिवार सहम गया था और मामले की शिकायत पुलिस से की थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष सिंह ने बताया कि मामले की जांच में दूल्हे के चचेरे भाई अंकित का नाम सामने आया है। वह सेना में है, लेकिन घटना के दौरान छुट्टी लेकर घर आया था। मोबाइल की लोकेशन की जांच करने पर पुलिस को सारा मामला समझ में आ गया। पुलिस का दबाब बनने पर आरोपी ने जिला न्यायालय में अंतरिम जमानत पर अर्जी दाखिल की है।
0 Comments