बांसडीह, बलिया। विद्युत विभाग राजस्व बढ़ाने को लेकर जहां कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है, वही कुछ निजी लाइनमैनों की वजह से विभाग को रोज़ाना लाखो रुपये का चूना भी लग रहा है। ताजा मामला बांसडीह का है, जहां कटिया कनेक्शन से हाट मिक्स प्लांट चलाया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क निर्माण में लगी हाट मिक्स प्लांट मशीन को कटियामार बिजली से चलाया जा रहा है। वीडियो बांसडीह कस्बे के वार्ड नं 5/13 बड़ी बाजार का बताया जा रहा है। हाट मिक्स प्लांट में विशालकाय मशीन में लगा बड़ा मोटर किसकी अनुमति से चल रहा है, कोई बताने वाला नहीं है।
निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लाइनमैन ने कनेक्शन दिया है। वहीं लाइनमैन से पूछा गया तो बताया कि जेई साहब के संज्ञान में है। इस बाबत जेई आलमगीर जी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने अनिभिज्ञता जाहीर की। बताया कि ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है।
एसडीओ आरके यादव ने बताया कि अगर कटिया कनेक्शन से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं, एक्सइएन आरके सिंह ने पूछने पर बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मैं तत्काल मौके पर जेई को भेज कर दिखवा रहा हूं। बरहाल मामला जो भी हो, लेकिन वायरल वीडियो विद्युत कर्मियों की सांठ-गांठ की पोल खोल रही है।
0 Comments