To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

प्रेमिका ने कुछ यूं बनाया प्लान, मंडप तक नहीं पहुंचा मिस्ड कॉल का प्यार

नोएडा। ग्रेनो वेस्ट निवासी रंजीत (26) की हत्या का खुलासा ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कर दिया है। हत्या के आरोप में रंजीत की प्रेमिका और उसके मां-बाप समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या के आठ माह बाद पुलिस ने तालाब से नरमुंड और हड्डियां भी बरामद की हैं। पुलिस ने तालाब के पास से बरामद रंजीत की हड्डी को डीएनए जांच के लिए भेजा है। 

बिसरख कोतवाली पुलिस ने रंजीत के अपनी प्रेमिका का वीडियो बनाकर उसके भाई को भेजने और शादी का दबाव बनाने पर हत्या का खुलासा किया है। वहीं, खुलासे के दौरान कोतवाली पहुंचे रंजीत के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के परिजन जाति की वजह से रंजीत से विवाह करने के खिलाफ थे। दोनों का लगभग आठ साल से प्रेम संबंध था। एक दूसरे के घर आना जाना था। दर्ज एफआईआर में उन्होंने शिकायत की है कि युवती ने शादी का झांसा देकर रंजीत से आभूषण भी बनवा लिए थे।

रंजीत जो भी कमाता था, प्रेम प्रसंग में ही खर्च कर देता था। पुलिस ने बताया कि आठ साल पहले मिस्ड कॉल के जरिये रंजीत और उसकी प्रेमिका की पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई, फिर निकटता बढ़ गई थी।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जून को रंजीत शादी की बात करने के लिए बम्हेटा स्थित युवती के घर पहुंचा। यहां रामबाबू ने रंजीत के हाथ, मनीष ने पैर पकड़े, शुभम उर्फ शिवम दुबे ने गला दबाकर हत्या की। प्रेमिका और उसकी मां बीना मौके पर मौजूद रही। इसके बाद शुभम तथा मनीष बाइक के बीच में रंजीत का शव बैठाने की अवस्था में रखकर चिपियाना ले जाकर तालाब में फेंक दिया। रंजीत के भाई गुड्डू ने बताया कि भाई के लापता होने के बाद उन्हें थाने से लेकर चौकी के चक्कर लगाने पड़े। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के लिए पांच माह तक टरकाया। बिसरख कोतवाली पुलिस ने रंजीत की गुमशुदगी 24 नवंबर को दर्ज की। इसके बाद भी रंजीत का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था। कंकाल बरामद होने के बाद पुलिस ने पांच फरवरी को सभी आरोपियों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज सोमवार को पांचों को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments