मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के सतवाई गांव में बॉयफ्रेंड की सगाई का विरोध करने पहुंची प्रेमिका की जमकर पिटाई हुई। लड़की प्रेमी की इंगेजमेंट रुकवाने उसके घर पहुंची थी, तभी उसके घरवाले भी वहां पहुंच गए। पहले तो लड़की को समझाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। फिर भाई ने उसे जमकर पीटा। लड़की वहीं बेहोश होकर गिर गई। पुलिस ने मामले को शांत कराने के साथ ही लड़की को अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर देख उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रोहटा इलाके के सतवाई गांव का है। यहां एक युवक का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाली लड़की से चल रहा था। इस बीच, घरवालों ने युवक का रिश्ता कहीं और तय कर दिया। घरवाले बेटे की सगाई लेकर लड़की के घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाली वह लड़की पहुंच गई जिसका अफेयर युवक से चल रहा था। उसने इंगेजमेंट का विरोध किया। लड़के के घरवालों ने लड़की की हरकतें देख उसके घर पर फोन करके बताया। लड़की की मां भी लड़के के घर पहुंची और अपनी लड़की को वापस घर ले जाने लगी। मां के चिल्लाने के बाद भी बेटी घर नहीं गई तो लड़की का भाई मौके पर आया।
लड़की के भाई ने प्रेमी के घर पहुंचकर अपनी बहन और मां को काफी डांटा। उन्हें घर ले जाने लगा। समझाने के बाद भी लड़की घर जाने को तैयार नहीं हुई तो भाई ने उसे वहीं मारना-पीटना शुरू कर दिया। उसने बहन को इतना मारा कि वो प्रेमी की चौखट पर ही गिरकर बेहोश हो गई।तभी किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बताया कि लड़की को पड़ोसी लड़के के घरवालों ने पीटा है और वो उनकी चौखट पर ही मर गई। पुलिस पहुंची तो युवती बेहोश पड़ी थी। पुलिस ने मामले को शांत कराया युवती को परिजनों के साथ सीएचसी में इलाज के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने युवती की हालत गंभीर बताकर उसे मेरठ रेफर कर दिया।
0 Comments