शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। पांच माह पहले बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी को बैरिया पुलिस ने गुरुवार की देर शाम सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास से उस समय बरामद कर लिया, जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए आरोपी युवक के साथ जा रही थी। किशोरी को भगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बैरिया, बलिया। पांच माह पहले बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी को बैरिया पुलिस ने गुरुवार की देर शाम सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास से उस समय बरामद कर लिया, जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए आरोपी युवक के साथ जा रही थी। किशोरी को भगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी अभिषेक वर्मा (निवासी रकबा टोला बैरिया) ने थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी की मां ने अभिषेक वर्मा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस काफी दिनों से सर्विलांस के सहारे किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में थी।
गुरुवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास आरोपी युवक अभिषेक वर्मा को अपहृता किशोरी के साथ पकड़ लिया गया। शुक्रवार को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद आरोपी युवक पर बलात्कार तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवक को चालान न्यायालय कर दिया गया। वहीं, किशोरी को उसके परिवार की सुपुर्दगी में दिया गया है।
0 Comments