To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : सूदखोरों से तंग असलहा व्यापारी ने फेसबुक पर LIVE होकर खुद को मारी गोली, मचा हड़कम्प


रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। सदर कोतवाली के स्टेशन-मालगोदाम रोड स्थित बलिया आर्म्स कॉरपोरेशन के मालिक नंदलाल गुप्ता बुधवार को फेसबुक लाइव आए। उन्होंने कुछ लोगों पर कर्ज वापस करने के बावजूद दबाव डालकर मकान रजिस्ट्री करवाने का आरोप लगाया। फिर कहा कि अब मैं जीना नहीं चाहता। माननीय योगी जी, मोदी जी हमारे साथ न्याय करें। मेरे परिवार का भला करें। इसके साथ ही उसने खुद को गोली से उड़ा लिया। 

असलहा व्यापारी की लाइव खुदकुशी देख लोगों में हड़कंप मच गया। दुकान पर रहने वाला युवक मोनू अपने घर से भागा-भागा दुकान पर पहुंचा। वह मालिक नंदलाल को खोजने लगा। दुकान अंदर से बंद थी। बगल से दुकान के अंदर का नजारा देख वह दंग रह गया। अंदर कुर्सी पर खून से लथपथ नंदलाल पड़ा था। मोनू चिल्लाने लगा। ऊपर पत्नी मोनी, दो बच्चे व छोटा भाई शैलेश के साथ थी। चिल्लाने की आवाज सुन सभी नीचे दुकान पर पहुंचे। वहां का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। 

वहीं, अचेतावस्था में पड़े व्यापारी नंदलाल को परिजनों ने ई-रिक्शा से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एएसपी डीपी तिवारी, सीओ सीटी जितेंद्र कुमार व कोतवाल राजीव सिंह अस्पताल पहुंच गये। इधर, फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को जुटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, असलहा व्यापारी नंदलाल की आत्महत्या से सूदखोरों में खलबली मच गई है। 

रजिस्ट्री कार्यालय से लौटे थे नंदलाल

असलहा व्यापारी नंदलाल सुबह ही दुकान पर रहने वाले एक लड़के के साथ कचहरी गए थे। वहां से करीब एक बजे दुकान लौटे। चर्चा है कि नंदलाल किसी सूदखोर के दबाव में मकान को रजिस्ट्री करने गए थे। लाइव वीडियो में भी नंदलाल ने इसका जिक्र किया है। कचहरी से लौटने के बाद वे ऊपर न जाकर सीधे दुकान में जाकर नंदलाल फेसबुक लाइव आए और अपनी बात रख खुद को उड़ा लिए। 

Post a Comment

0 Comments