बलिया। रसड़ा ब्लाक के गांव नरनी एवं अन्य ग्राम सभा की दर्जनों महिलाओं ने शुक्रवार को रसड़ा उपखण्ड विद्युत कार्यालय का घेराव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव जावेद अंसारी जाम के नेतृत्व में किया। उनका आरोप था कि रसड़ा, चिलकहर सहित बलिया के अन्य ब्लाकों में प्राईवेट कंपनी द्वारा मुफ्त बिजली देने का झांसा देकर आधार कार्ड लेने के बाद विद्युत मीटर लगा दिया गया, परन्तु आज भी उन गांवों में नियमानुसार न तो विद्युत पोत लगाए गए, न ही इनके घरों में विद्युत कनेक्शन दिया गया।
बावजूद इसके इनके घर पर हजारों रुपये का विद्युत बिल विजली विभाग द्वारा भेजा जा रहा है। बिल न देने पर मुकदमा करने का धमकी दिया जा रहा है। इससे परेशान होकर महिलाओं ने शुक्रवार को रसड़ा उपखंड पर तार व मीटर के साथ धरना दिया। धरना का नेतृत्व कर रहे सुभासपा के प्रदेश महासचिव जावेद अंसारी जाम ने कहा कि विगत वर्षो में ऐसा धरना प्रदर्शन कई बार रसड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा सुल्तानपुर, महाराजपुर, अठीलापुरा, चंद्रवार सहित अन्य ग्राम सभा के महिलाओं ने किया और ज्ञापन दिया। परन्तु अधिकारियों ने आज तक कोई सुधार नहीं किया। गरीब, लाचार को परेशान करने का कार्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी कर रहे है, जो ठीक नहीं है। यदि इसमें सुधार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों मे व्यापक स्तर पर लड़ाई लड़ने का कार्य किया जाएगा।
0 Comments