To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

Double Murder : ताबड़तोड़ गोली मार कर शिक्षामित्र की हत्या, उग्र भीड़ ने हमलवार को मार डाला

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में तेहरवीं संस्कार में गोली मारकर शिक्षामित्र रामवीर सिंह राजावत की हत्या कर दी गयी। वहां, घटना से आक्रोशित भीड़ ने हमलावर के साथ आए एक युवक को पीटकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम पुलिस के साथ पहुंच गयी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है। 

भीखापुर गांव निवासी विश्राम सिंह के पिता भोला सिंह सेंगर की तेहरवीं थी। इसमें गांव के लोग व रिश्तेदार शामिल थे। इसमे गांव के रामवीर सिंह राजावत भी थे। वहीं, औरैया के ब्रह्मनगर से आए एक युवक ने रामवीर पर राइफल से फायर झोंक दिया। लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर ने आठ से 10 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। उसके साथ आए लोग भागने लगे।

ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर हमलावरों के साथ आए एक युवक को पकड़ लिया और ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर एसपी चारू निगम, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गयी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

दहशत में गांव

शांत रहने वाले भीखापुर गांव में डबल मर्डर से दहशत पैदा हो गई है। देर रात तक लोग घर के अंदर घटना की चर्चा करते रहे। डबल मर्डर को पुरानी घटना से जोड़कर देखा जा रहा था। एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। लोग ठीक से पूरी रात सो नहीं सके। 


Post a Comment

0 Comments