To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तल्ख दिखीं जिलाधिकारी, तहसीलदार को अल्टीमेटम


श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे विलंब से पहुंची जिलाधिकारी का तेवर शुरू से ही तल्ख दिखा। खास कर जमीनी विवाद, बैनामा, दाखिल-खारिज, आवास व विभिन्न प्रमाण पत्रों को जारी होने में हो रही देरी की शिकायतों पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और  समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया।  इस दौरान मौके पर अनुपस्थित अधिकारियों को फोन कर कार्य में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई के लिए चेताया। 

तहसीलदार मजिस्ट्रेट पर तनी भृकुटी

इस बीच दर्जनों की संख्या में पहुंचे अधिवक्ताओं ने तहसीलदार मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार राठौड़ पर कोर्ट की कार्यवाही न करने की शिकायत की तो जिलाधिकारी बिफर पड़ीं। तहसीलदार को खरी खोटी सुनाते हुए प्रशासनिक कार्यों के प्रति निष्ठा बरतने की हिदायत दी। कहा कि पूर्व की शिकायतों को नजर अंदाज कर आपको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बावजूद आपकी कार्य प्रणाली में अपेक्षित सुधार नहीं है। यदि भविष्य में ऐसी शिकायत मिली तो मूल वेतन पर जबरन सेवा निवृत कर दिया जाएगा।  

महिलाओं ने बयां किया आवास योजना की धांधली

नवानगर ब्लाक के खटंगी, मालदह, कठौड़ा, भाटी आदि गांवों की महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना में की जा रही धांधली को रखा। बताया की किस तरह ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी मिलीभगत कर अपात्रों को आवास योजना का लाभ पहुंचा रहे हैं। बताया की आवास के एवज में सचिव व प्रधान द्वारा खुले आम पैसा मांगा जा रहा है। लेकिन ब्लाक कर्मचारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस दौरान कुल 137 मामले आए जिसमें से मात्र 12 मामलों का निस्तारण किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, डीडीओ राजित राम मिश्र, एसडीएम अखिलेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, तहसीलदार श्रवन राठौर, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, इओ सीमा राय, डीआइओएस रमेश कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी एई क्षितीज जायसवाल, पिछड़ा वर्ग अधिकारी राजीव यादव, समझा कल्याण अधिकारी विनोद सिंह, कृषि अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, जिला विकलांग अधिकारी एके गौतम, प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments