बलिया। अध्यापक भवन में आयोजित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में जनपदीय सम्मेलन कराने का सर्वसम्मति निर्णय लिया गया। सम्मेलन की तिथि जल्द ही घोषित होगी। वहीं, इस शिक्षक सम्मेलन में प्रान्तीय पदाधिकारियों को भी आमन्त्रित करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण कराने की बात कही।
बैठक में जितेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र यादव, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, अजय सिंह (द्वय), सुशील कुमार, बलवंत सिंह, अजीत पाण्डेय, तुषार कान्त राय, अशोक कुमार, सन्तोष तिवारी, टुनटुन प्रसाद, विद्या सागर दुबे, नीरज सिंह, राधेश्याम पाण्डेय, शक्ति मिश्र, सैफ्फूद्दीन, उदय नारायण राम, शशिकांत ओझाआदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह तथा संचालन अजय मिश्र व डा. राजेश पाण्डेय ने संयुक्त रुप से किया।
0 Comments