To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

निमंत्रण से लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

देवरिया। बरहज देवरिया मार्ग पर हरनौठा पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। तीनों एक ही बाइक से मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। तीन युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। 

बरहट थाना क्षेत्र के करुअना निवासी सुरेंद्र चौहान (35) पुत्र सुक्खू चौहान, दुर्विजय चौहान (26) पुत्र ओमप्रकाश चौहान और राजू चौहान (31) पुत्र मोहन चौहान रविवार की रात अपने एक मित्र के यहां हल्दी समारोह में शामिल होने के लिए बरहज गए थे। देर रात तीनों एक ही बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। हरनौठा पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर मिलते ही तीनों के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे का शिकार सुरेंद्र करुअना चौराहे पर किराना की दुकान चलाता था। वही, राजू चौहान की पान की दुकान है। दुर्विजय के पिता भी उसी चौराहे पर किराना की दुकान चलाते हैं, जहां वह भी बैठा करता था। हादसे के शिकार तीनों युवक आपस में दोस्त थे। 

Post a Comment

0 Comments