बलिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित अहरौला थाना क्षेत्र के शमशाबाद के पास प्वाइंट 205 पर एक्सीडेंट में मृत दो युवकों का शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। हादसे में घायल दो युवकों का उपचार चल रहा है।
गौरतलब हो कि मंगलवार की देर रात वैगनआर कार से बलिया के चार दोस्त लखनऊ जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अहरौला थाना अंतर्गत शमशाबाद गांव के पास प्वाइंट 205 पर उनकी वैगनआर आगे चल रहे डंपर में घुस गई। हादसे में वैगनआर में आगे बैठे मथुरा पीजी कालेज रसड़ा के छात्र नेता रहे दीपक गौतम (23) निवासी सवन सिकड़िया थाना गड़वार व मुन्ना गुप्ता (24) निवासी अठिलापुर थाना रसड़ा कोतवाली की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वहीं, अतुल राजभर (24) निवासी देव हडिया थाना नगरा गंभीर रुप से घायल हो गए। करन शर्मा (22) निवासी चंदवार थाना रसड़ा को मामूली चोटे आयी। अहरौला पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया, जहां से अतुल को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की देर शाम पैतृक गांव पहुंचा तो चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था।
0 Comments