मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय के बाहर अंसल टावर के पास चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) श्वेताब तिवारी को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली से घायल श्वेताब को अपेक्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शहर के मशहूर सीए श्वेताब तिवारी की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के नामी चार्टर्ड अकाउंटेंट सिविल लाइन क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी निवासी श्वेताब तिवारी का ऑफिस थाना मझौला क्षेत्र में था। फाइनेंस क्षेत्र में बड़ा नाम माने जाने वाले श्वेताब की हत्या से लोग सन्न हो गए हैं। बताया जाता है कि रात करीब सवा नौ बजे आफिस से बाहर निकलने पर हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही एसपी हेमराज मीणा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व अन्य अफसर एपेक्स अस्पताल पहुंच गये।
0 Comments