To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

CBSE Exam 2023 : बलिया के मनःस्थली एजूकेशन सेण्टर रेवती पर चाक-चौबंद रही व्यवस्था, 09 परीक्षार्थियों ने छोड़ी 12वीं हिन्दी की परीक्षा

बलिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूलों में बोर्ड परीक्षा शुरू हो गयी है। सोमवार को मनःस्थली एजूकेशन सेण्टर रेवती में कड़ी व्यवस्था के बीच 12वीं के परीक्षार्थियों ने हिन्दी की परीक्षा दी। इस केन्द्र पर पहले दिन 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

CBSE बोर्ड द्वारा मनःस्थली एजूकेशन सेण्टर रेवती को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां कुंवर कान्वेंट एवं शेमुषी विद्यापीठ के 240 परीक्षार्थी है। सोमवार को 12वीं हिन्दी की परीक्षा थी, लेकिन 09 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की जांच-पड़ताल की गई।मनःस्थली एजूकेशन सेण्टर रेवती प्रबंधन द्वारा शांति व शुचितापूर्ण परीक्षा को लेकर की गई तैयारी के बीच Principal चन्द्र मोहन मिश्र व CBSE OBSERVER RK Singh पूरी मुस्तैदी के साथ पैनी नजर रखे रहे।


Post a Comment

0 Comments