शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर बैरिया की तरफ से तेज रफ्तार आ रही मारुति कार जिस पर प्रेस लिखा हुआ था, भगवानपुर गांव के सामने पेड़ से टकरा गई। तेज टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। कार पर सवार सभी लोग भागने में सफल रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उक्त मारुति अल्टो कार बैरिया की तरफ से बेकाबू रफ्तार से आ रही थी। उस पर बैठने वाले लोग और चालक शराब के नशे में धुत थे। उन्हें बैरिया से महुली घाट होते हुए बिहार जाना था। तब तक भगवानपुर गांव के सामने पहुंचते ही उनकी कार पेड़ से टकरा गई। लोगों के मुताबिक, कार चलाते समय कार सड़क पर अनियंत्रित हालत में चल रही थी। कई लोग उससे बाल बाल बचे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने बताया कि सूचना पर कार को कब्जे में ले लिया गया है, जिसका नम्बर बीआर 1 एजे 2557 है।वाहन ऐप से पता चला है कि कार का मालिक बिहार के पटना के राजू चौधरी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 Comments