बैरिया, बलिया। इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को मजबूत करने के लिए यूपी में सड़कों और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर से बलिया तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Greenfield Expressway) की सौगात मिली है। यह ग्रीन एक्सप्रेस-वे सरकार व प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। बलिया से लखनऊ, दिल्ली और बिहार तक कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए काश्तकार खुशी-खुशी जमीन का बैनामा कर रहे है।
उप जिलाधिकारी बैरिया न्यायालय, तहसीलदार बैरिया न्यायालय व नायब तहसीलदार बैरिया सुरेमनपुर न्यायलय में जो भी वाद ग्रीन फील्ड की भूमि के संबंध में चल रहे हैं, उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। जो भी काश्तकार बाहर रह रहे हैं, उन्हें भी बुला कर समुचित ढंग से बैनामा कराया जा रहा है। नायब तहसीलदार सुरेमनपुर अजय सिंह को बैनामे की प्रक्रिया की देखरेख के लिए ऑल ओवर इंचार्ज नियुक्त किया गया है। काश्तकारों की सहूलियत के लिए यातायात की व्यवस्था यथा ई-रिक्शा, बोलेरो व टेंपो की व्यवस्था की गई है। अब तक कुल 900 काश्तकारों से भूमि क्रय की जा चुकी है, जिसमें 850 काश्तकारों की धनराशि का भुगतान भी किया जा चुका है।
एसडीएम न स्पष्ट किया है कि ग्रीन फील्ड परियोजना तहसील बैरिया के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे बैरिया भी बड़े-बड़े महानगरों (वाराणसी, दिल्ली, लखनऊ आदि) शहरों से यातायात की व्यवस्था सुलभ हो जाएगी। वही विकास के नए द्वार खुलेंगे। एसडीएम ने तहसील बैरिया क्षेत्र के जो भी बचे हुए कस्तकार है, उनसे अपील किया है कि अन्य काश्तकारों की तरह यथाशीघ्र ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए बैनामा कराएं और जनपद के विकास के लिए इस नई इबारत लिखने में भागीदार बने।
0 Comments