पीलीभीत। प्रेमिका की शादी तय होने की सूचना मिलते ही प्रेमी अपनी प्रेमिका की होने वाली ससुराल पहुंच गया। फिर, प्रेमिका के मंगेतर से मुलाकात कर हंगामा किया। हालांकि हंगामा करते प्रेमी की मंगेतर ने धुनाई कर दी। यही नहीं, चोर बताकर ग्रामीणों से पिटवाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मैलानी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का गांव की रिश्तेदार युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले युवती का विवाह सेहरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से तय हो गया। युवती के परिजन युवक के घर शादी की पहली रस्म वरीक्षा के लिए आए हुए थे। प्रेमिका का रिश्ता तय होने की जानकारी लगने पर प्रेमी उसकी ससुराल पहुंच गया। उसने युवती के मंगेतर से शादी न करने की बात कही।
वह खुद युवती से विवाह करने की बात कहने लगा। इससे गुस्साए वर पक्ष के लोगों ने घर में चोर घुसने का शोर मचा दिया। प्रेमी की जमकर पिटाई हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सूचना मिलने पर कन्या पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच देर शाम तक समझौते के प्रयास चलते रहे। पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर दिया। फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
0 Comments