शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। शादी का झांसा देकर अपनी भाभी को पत्नी की तरह रखते हुए यौन शोषण करने वाले देवर को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। वहीं, महिला का चिकित्सीय परीक्षण व अन्य समुचित कार्रवाई की प्रक्रिया में पुलिस जुटी है।
बैरिया, बलिया। शादी का झांसा देकर अपनी भाभी को पत्नी की तरह रखते हुए यौन शोषण करने वाले देवर को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। वहीं, महिला का चिकित्सीय परीक्षण व अन्य समुचित कार्रवाई की प्रक्रिया में पुलिस जुटी है।
मामला नगर पंचायत बैरिया के एक मुहल्ले का है, जहां का निवासी रवि कुमार अपने भाभी को शादी का झांसा देकर एक साल से यौन शोषण करता रहा। इधर, भाभी ने शादी का दबाव बनाया तो देवर ने इनकार कर दिया। देवर की वादाखिलाफी की शिकायत थाने पहुंची। फिर क्या था बैरिया पुलिस ने मंगलवार को आरोपी देवर रवि कुमार को बलात्कार, यौन शोषण व धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता ने थाने में सोमवार को तहरीर दिया था। जिस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।
0 Comments