बलिया। स्कूली बच्चों की बुनियाद को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में केन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद देशभर के 14500 स्कूलों को पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 1753 विद्यालयों का चयन हुआ है। इसमें बलिया के 32 स्कूल शामिल हैं।
पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों अपग्रेड किया जाएगा। स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बदेलगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉर्डन बनाया जाएगा। बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी। क्लॉसरूम स्मॉर्ट होंगे। कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जाएगा। नेप (NEP) के तहत प्ले स्कूल तैयार किए जाएंगे। चयनित स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए प्रति विद्यालय करीब दो करोड़ रुपये की फंडिंग सरकार करेगी। यह योजना प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना है।
बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में पढ़ने-पढ़ाने के तरीकों में बदलाव किया जाएगा। पीएम श्री एक समान, समावेशी और आनंदमय स्कूल वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा, जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी जरूरतों और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं का ख्याल रखेगा। साथ ही उन्हें अपनी स्वयं की सीखने की प्रक्रिया में भी भागीदार बनाएगा। ट्रांसफॉर्मेशनल और होलिस्टिक यानी ऑलराउंड डेवलपमेंट/इंटीग्रेटेड मेथड व एक्सपेरिमेंटल पर ध्यान दिया जाएगा। स्कूलों में बच्चों को इस तरह से अध्ययन कराया जाएगा, ताकि उन्हें नई-नई चीजें सीखने को मिले। बच्चों में रिसर्च करने की क्षमता विकसित की जा सके। स्कूलों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक टीचिंग मेथड लागू की जाएगी। खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ड टीचिंग होगी, ताकि बच्चों को याद रखने के लिए रटना ना पड़े।
ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित होंगे विद्यालय
पीएम श्री स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें सौर पैनल और एलईडी लाइट, प्राकृतिक खेती के साथ पोषण उद्यान, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण और संचयन, पर्यावरण की सुरक्षा से संबंधित परंपराओं / प्रथाओं का अध्ययन जैसे पर्यावरण के अनुकूल पहलुओं को शामिल किया जाएगा।
बलिया के चयनित पीएम श्री स्कूल
सनबीम स्कूल अगरसंडा, कम्पोजिट विद्यालय सिकंदरपुर, कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह, कम्पोजिट विद्यालय शिवन राय, कम्पोजिट विद्यालय मिड्डा, कम्पोजिट जेएचएस डिहवां, कम्पोजिट जेएचएस परसियां, कम्पोजिट विद्यालय सरयां डीहू भगत, कम्पोजिट विद्यालय पकवाइनार, कम्पोजिट विद्यालय बकवां, कम्पोजिट जेएचएच तालबिपुर, कम्पोजिट विद्यालय भरखरा, कम्पोजिट विद्यालय बिच्छी बोझ, कम्पोजिट विद्यालय भगवानपुर, कम्पोजिट विद्यालय आसचौरा, कम्पोजिट विद्यालय टोला गंगा पांडेय, कम्पोजिट विद्यालय छितौनी, कम्पोजिट विद्यालय विसौली, कम्पोजिट विद्यालय हथौज, कम्पोजिट विद्यालय पांडेयपुर, कम्पोजिट विद्यालय बलेसरा, प्रावि प्रधानपुर, प्रावि उस्सा, प्रावि श्रीनगर नम्बर एक, प्रावि सिसोटार नम्बर एक, प्रावि नरहीं नम्बर एक, कम्पोजिट विद्यालय हल्दी, प्रावि मल्हुआं, प्रावि अमृतपाली, प्रावि बसुदेवा, प्रावि शेखां कला व प्रावि सोनवानी नम्बर एक शामिल हैं।
0 Comments