बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में रेवती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।
रेवती प्रज्री निरीक्षक हरेन्द्र सिंह व उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मय हमराह क्षेत्र में थे, तभी मुखबिर की सूचना पर सक्रिय होते हुए टीम ने राजकुमार चौहान उर्फ टिन्कू पुत्र वशिष्ठ चौहान (निवासी गायघाट थाना रेवती), सनी साहनी पुत्र कामेच्छा साहनी (निवासी बहादुर पुर दतहां थाना रेवती) व अजय साह पुत्र राजकुमार साह (निवासी भिसिया थाना रेवती) को छेडी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त राजकुमार चौहान के पास से एक बोरे में एक पिस मिक्सर,एक पिस होम थियेटर, एक पिस साउण्ड बाक्स तथा 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। वहीं, अभियुक्त सनी साहनी के पास से एक बोरे में 01 इलेक्ट्रानिक केतली, एमआई कम्पनी की एक टीवी, 02 पंखा व एक चाकू बरामद किया गय। अभियुक्त अजय साह के पास से एक सब्बल व एक बोरे में 01 एमआई कम्पनी की एलईडी टीबी व एक चाकू बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13 फरवरी 2023 को थाना रेवती अंतर्गत चौरसिया इलेक्ट्रानिक गायघाट विशुनपुरा की दुकान से हुयी चोरी के संबंध में प्राप्त सूचना पर रेवती पुलिस ने धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी, जिस क्रम में सफलता मिली है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर तीनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक के अलावा कां. संदीप सोनकर, तरुण मिश्रा, धर्मेद्र कुमार व संतराज यादव शामिल रहे।
0 Comments