To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया पुलिस को रेलवे स्टेशन पर मिली बड़ी सफलता, तीन माह बाद किशोरी के साथ पकड़ा गया 'वो'


शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगाने वाले युवक को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह किशोरी के साथ कही बाहर निकलने के फिराक में था। युवक को पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया हैं। वहीं, किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया हैं। 

गिरफ्तार युवक करन राय उर्फ पारस कुमार पुत्र अंजन चौधरी बिहार के खगड़िया जनपद के पर्वता थाना अंर्तगत भरत खण्ड का रहने वाला है। बैरिया पुलिस ने नवम्बर 2022 में उक्त किशोरी के पिता की तहरीर पर अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को उक्त मामले में किशोरी और उक्त युवक की तलाश थी। एसएचओ धर्मवीर सिह के अनुसार महिला पुलिस व परिवार की महिलाओं की मौजूदगी में किशोरी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments