बलिया। गन हाउस संचालक नंदलाल गुप्ता आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर पुलिस ने दोनों आरोपितों नगर कोतवाली के रामपुर महावल निवासी रणजीत सिंह उर्फ हनुमान तथा गड़वार थाना क्षेत्र के ताखा निवासी शैलेंद्र सिंह पप्पू को जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में पुलिस अब तक सात नामजद व विवेचना में नाम प्रकाश में आने पर एक (कुल आठ) को गिरफ्तार कर चुकी है। चार नामजद अब भी फरार हैं।
एक फरवरी को स्टेशन मालगोदाम रोड निवासी नंदलाल ने दुकान में ही रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सुसाइड नोट व पत्नी मोनी की तहरीर पर पुलिस ने 12 नामजद, चार-पांच अज्ञात व कानपुर की दो फर्मों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि सूदखोरों के आतंक से पीड़ित कारोबारी ने खुद की जान दे दी। गुरुवार को एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को गड़वार तिराहा से पकड़ा गया है। इस प्रकरण में अब तक आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अजय त्रिपाठी, सिपाही शाश्वत पांडेय, अभय पटेल, रवि कुमार आदि थे।
0 Comments