To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

सावधान ! बलिया के इस रेलखंड पर 28 फरवरी को फुल स्पीड में चलेगी ट्रेन, रेलवे ने किया है अलर्ट

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर बलिया-छपरा खण्ड पर बकुलहा-सहतवार (24.50 किमी) रेलखण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। लाइन ओपनिंग के लिए मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एससी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय समेत पूर्वोत्तर रेलवे बीजी निर्माण विभाग एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ 28 फरवरी 2023 को इस नवनिर्मित दूसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे।

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान अपने निरीक्षण के पश्चात इस विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत रेल खण्ड पर बकुलहां से सहतवार तक लगभग 24.5 किमी रेलखण्ड का अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी करेंगे। ऐसे में रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि उक्त निरीक्षण एवं बकुलहां से सहतवार रेल खण्ड के स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न तो स्वयं जाएं और न ही अपने बच्चों एवं पशुओं को इस रेल पथ पर जाने देवें।

रहे सतर्क

ज्ञातव्य हो कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी। आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।

Post a Comment

0 Comments