बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा ढाही गांव में पत्नी के मायके चले जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर जान दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जगदेवा ढाही निवासी लालू यादव (25) पुत्र सत्येंद्र यादव का तीन वर्ष पूर्व रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव में शादी हुई थी। लालू यादव किसी शहर में पाइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। उसके पिता भी कही बाहर नौकरी करते है। लालू नौकरी से छुट्टी लेकर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी मायके चली गयी थी। घर पर केवल मां थी।
इससे नाराज लालू ने शनिवार की देर शाम अपने मकान के छत पर बने कमरे में भीतर से कुंडी बन्दकर गमछे से पंखे के हूक में फंसी लगाकर जान दे दी। रविवार की सुबह लालू अपने कमरे से नहीं निकला तो छत पर जाकर उसकी मां ने आवाज दी। कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो लालू की मां दरवाजा पीटने लगी, लेकिन रिस्पांस नहीं मिला। मां चीखने-चिल्लाने लगी तो अगल बगल के लोग जुट गए। दरवाजा तोड़कर देखा तो फंदे पर लालू लटका हुआ था।
फंदे से लोगों ने नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना लोगों ने बैरिया पुलिस को दिया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पत्नी से नाराज होकर लालू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments