विजय कुमार गुप्ता
बांसडीह, बलिया। बांसडीह मनियर मार्ग पर स्थित बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गांव के सामने आटो व बाइक की टक्कर में आटो गड्डे में पलट गया। इस हादसे में आटो सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बांसडीह, बलिया। बांसडीह मनियर मार्ग पर स्थित बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गांव के सामने आटो व बाइक की टक्कर में आटो गड्डे में पलट गया। इस हादसे में आटो सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा निवासी हरीराम (50) अपनी बेटी सिमरन (30) व बेटा आदित्य (17) के साथ आटो से रेवती शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नारायनपुर गांव के सामने तेज रफ्तार बाइक से टक्कर के बाद आटो पलट गया। इससे तीनों घायल हो गए। जिला अस्पताल में हरीराम की मौत हो गई। अन्य दो घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
0 Comments