रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा दियरांचल के लमुही ग्राम सभा में दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग में 15 परिवारों की 28 झोपड़ियां तथा उसमें रखा घर गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में जहां गाय व बकरी जलकर मर गई, वहीं बाइक जलकर नष्ट हो गई।
रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत लमुहीं नई बस्ती में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग शिवजी यादव के घर से शुरू हुई, जो पलक झपकते ही विकराल रूप धारण कर ली। इससे अगल-बगल की एक दर्जन परिवारों की 26 को झोपड़ियां आग की जद में आ गई। अगलगी की इस घटना में शिवजी यादव, शंभूनाथ यादव, घुघुली यादव, राजकली देवी, उपेंद्र यादव, मायादेवी, नागेद्र, सत्येंद्र, शिवनाथ यादव, जितेंद्र यादव, रोशन यादव, योगेंद्र यादव, जोगिंदर यादव की रिहायशी झोपड़ियों तथा उसमें रखा सामान, जरूरी प्रपत्र व नगदी आदि जलकर राख हो गया।
इस घटना में शिवजी यादव की गाय तथा शंभू यादव की बकरी जल कर मर गई। बाइक जलकर नष्ट हो गयी। उधर लमुही पुरानी बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग में हरेंद्र सिंह व राजेंद्र की झोपड़िया जलकर नष्ट हो गई। घटना के बाद अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। बताया जाता है कि सभी अग्नि पीड़ित परिवार 2008 में बाढ़ से विस्थापित होकर इस गांव में आकर बसे थे।
0 Comments