To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

यूपी में 17 शिक्षा अधिकारियों का तबादला, 9 जिलों के बदले DIOS

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले 9 जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 17 शिक्षाधिकारियों के तबादले किये गये हैं। जिन जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को हटाया गया है, वहां पर कई तरह की खामियों की शिकायतें विभाग को मिल रही थी। इसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले उनका स्थानांतरण कर दिया है।

यूपी सरकार जिन 17 शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें शाहजहांपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य अचल कुमार मिश्र को कानपुर देहात का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। बदायूं के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य कमलेश कुमार को हमीरपुर का जिला विद्यालय निरीक्षक तथा फर्रुखाबाद स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य विजयपाल सिंह को बांदा का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा सहारनपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्रचार्य योगराज सिंह को सहारनपुर का ही जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) तथा हरदोई के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य रावेन्द्र सिंह बघेल को डीआईओएस द्वितीय बनाया गया है। मऊ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य विकायल को भदोही का डीआईओएस तथा शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज से सम्बद्ध अशोक कुमार सिंह को निदेशालय में ही सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा - 1 ) के पद पर तैनाती दी गई है। 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतमबुद्धनगर के उप प्रचार्य घर्मेन्द्र शर्मा को डीआईओएस जौनपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के उप प्राचार्य सच्चिदानन्द यादव को डीआईओएस कौशाम्बी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मैनपुरी के उप प्राचार्य नरेन्द्र पाल सिंह को डीआईओएस फर्रुखाबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस के उप प्राचार्य सुधीर कुमार को डीआईओएस आजमगढ़ तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनोज कुमार गिरि को बस्ती का मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक बाया गया है।

वाराणसी के मण्लीय सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह को अम्बेडकर नगर का डीआईओएस तथा आजमगढ़ के डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग, कौशाम्बी के डीआईओएस संतोष कुमार मिश्र को बेसिक शिक्षा एवं फर्रुखाबाद के डीआईओएस आदर्श कुमार त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग तथा जौनपुर के डीआईओएस नरेन्द्र देव पाण्डेय को बेसिक शिक्षा विभाग भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments